नये संशोधन का विरोध करेगा जिला अधिवक्ता संघ

पूर्णिया कोर्ट. बिहार राज बार काउंसिल की एक बैठक पटना में हुई. इसमें अधिवक्ताओं के पेंशन, मेडिकल क्लेम तथा इंश्योरेंस की सुविधा देने हेतु मॉडल रूल्स में नव संशोधन करने

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:14 PM

पूर्णिया कोर्ट. बिहार राज बार काउंसिल की एक बैठक पटना में हुई. इसमें अधिवक्ताओं के पेंशन, मेडिकल क्लेम तथा इंश्योरेंस की सुविधा देने हेतु मॉडल रूल्स में नव संशोधन करने के बाद बिहार के सभी जिलों तथा अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्षों तथा महासचिवों को भी बुलाया गया था. बैठक में सभी जिला तथा अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा महासचिव ने मॉडल रूल्स में हुए नव संशोधन का पुरजोर विरोध किया तथा नये संशोधन को मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया था. जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने आज इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब उपरोक्त बैठक में सभी जिला तथा अनुमंडल अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी ने नये संशोधन को मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया था, तो फिर स्टेट बार काउंसिल पटना द्वारा यह कहना की बैठक में सर्वसम्मति से पेंशन, मेडिक्लेम तथा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया हास्यास्पद तथा भ्रामक है. गौरतलब है कि पटना में हुए उक्त बैठक में अध्यक्ष श्री तिवारी भी उपस्थित थे. अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा है कि नये संशोधन का विरोध में सभी जिला तथा अनुमंडल अधिवक्ता संघ को एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध किया जाना तय हुआ है और यह विरोध भविष्य में संशोधन वापसी तक जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version