ओडिशा : चुनाव को लेकर छिटपुट हिंसा की घटनाएं बढ़ीं, कहीं पर हुई धक्का-मुक्की, तो कहीं पत्थरबाजी
राउरकेला/झारसुगुड़ा. पश्चिम ओडिशा में 20 मई को मतदान से पहले बीजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं बढ़ी हैं. लाठीकाटा में जहां भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की की
राउरकेला/झारसुगुड़ा. पश्चिम ओडिशा में 20 मई को मतदान से पहले बीजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं बढ़ी हैं. लाठीकाटा में जहां भाजपा प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की की शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं झारसुगुड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में बीजद के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है. इधर, बंडामुंडा में असामाजिक तत्वों ने भाजपा का पोस्टर-बैनर फाड़ दिया है. इसको लेकर तनाव देखा गया. पुलिस इन घटनाओं में अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
दक्षिण राउरकेला में भाजपा नेता से युवक ने की धक्का-मुक्की
रघुनाथपाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुर्गाचरण तांती के साथ गुरुवार को दक्षिण राउरकेला में प्रचार करने के दौरान उनके साथ एक युवक ने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. इस संबंध में भाजपा की ओर से टांगरपाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह भाजपा प्रत्याशी दुर्गा तांती अपने समर्थकों के साथ दक्षिण राउरकेला के उत्कलनगर बस्ती में प्रचार करने जा रहे थे. तभी अक्षय प्रहराज उर्फ जग्गू नामक युवक ने उनके साथ गाली-गलौज की व प्रचार नहीं करने की चेतावनी दी. इसके अलावा उसने भाजपा सांसद प्रत्याशी जुएल ओराम का नाम लेकर भी गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर बाजा बजाने वाले व्यक्तियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. इसके अलावा इस युवक ने दुर्गा तांती के साथ प्रचार में शामिल मुरली गाैड़, नरेश जेना, नरनाथ कंवर, चिंतामणि साहू, राजकिशोर भंज, प्रदीप दास, हिमांशु बल, पितांबर बिस्वाल के साथ भी बदसलूकी की. जिसके बाद इन्होंने टांगरपाली थाना आकर लिखित शिकायत की थी. पुलिस की ओर से बुलाने पर आरोपी जग्गू थाना नहीं पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.बंडामुंडा में नेताओं के पोस्टर फाड़े जाने पर बिफरे भाजपाई
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके अस्थायी कार्यालय में लगे राउरकेला विधानसभा सीट के उम्मीदवार दिलीप राय और सुंदरगढ़ संसदीय सीट के उम्मीदवार जुएल ओराम के पोस्टर को किसी ने फाड़ दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि बुधवार की रात शरारती तत्वों ने यह हरकत की है. गुरुवार सुबह जब भाजपाइयों की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर हरकत में आयी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. भाजपा नेता प्रमिला सुना समर्थकों के साथ थाना पहुंचीं. भजपा मंडल अध्यक्ष आइ राजा रमेश ने बताया कि हमारे दोनों नेताओं के पोस्टर को फाड़ा गया है. गुंडिचापाली में यह घटना हुई है. इससे पहले बूथ नंबर-184 में भी ऐसी घटना हो चुकी है. वहीं अब बूथ संख्या 188 में यह घटना हुई है. वहीं जिला भाजपा की उपाध्यक्ष प्रमिला सुना ने कहा कि पिछली रात 11 बजे तक कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद थे. यानी पोस्टर इसके बाद फाड़े गये हैं. आज सुबह हमारे कार्यकर्ताओं ने इसे देखकर नेताओं को सूचना दी. यह काफी शर्मनाक है. गर ऐसी घटना आगे भी होती है, तो हम स्थानीय पुलिस के अलावा शीर्ष पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे.
भाजपा कर्मियों की पत्थरबाजी में दो बीजद कार्यकर्ता घायल
झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हिंसा बढ़ने लगी है. बीजद व भाजपा के बीच संघर्ष की स्थिति बनती जा रही है. हाल ही में झारसुगुडा ब्लॉक की हिरमा पंचायत के कांदागढ़ में भाजपा की शोभायात्रा निकाली गयी थी. इस दौरान इनका आमना सामना बीजद कर्मियों के साथ हो गया. फिर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिससे दो बीजद कर्मी घायल हो गये हैं. घायल बीजदकर्मी गोपी मरई ने इस संबंध में बड़माल थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. शिकायत अनुसार, बुधवार की संध्या साढ़े छह बजे भोजराज साहू, अंतर्यामी साहू, रूपेश साहू, बी पात्र आदि कांदागढ़ के सीताराम महाकुड़ के घर के सामने बैठे थे. तभी भाजपा की शोभायात्रा यहां पहुंची और शोभायात्रा में शामिल भाजपाकर्मी ने बीजदकर्मी को अश्लील भाषा में छींटाकशी की. साथ ही रैली में शामिल भाजपा के प्रमोद त्रिपाठी, चैतन्य साहू, क्षेत्र साहू, अनिल साहू, सीताराम साहू व विसीकेशन साहू ने आक्रमण करने के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें अन्तर्यामी साहू व चूड़ामणि बढ़ी को चोटें आयी हैं. दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चूडामणि को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल अंतर्यामी को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. घटना के बाद से गांव में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में पुलिस के एसडीपीओ उमाकांत सिंह ने कहा की हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और मामले की जांच के बाद ही कोई कदम उठायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है