22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएचई फेल, सहरसा-पूर्णिया रेलखंड तीन घंटे तक बाधित

रविवार रात जानकी नगर-मुरलीगंज रेलखंड के बीच ओवरहेड तार का काउंटर वेट टूटा कोसी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन हुई विलंब सहरसा. रविवार रात करीब 12 बजे से 3

रविवार रात जानकी नगर-मुरलीगंज रेलखंड के बीच ओवरहेड तार का काउंटर वेट टूटा कोसी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन हुई विलंब सहरसा. रविवार रात करीब 12 बजे से 3 बजे तक सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बीच ओएचइ (ओवर हैड इक्विपमेंट )फेल होने के कारण इस रेलखंड पर 3 घंटा तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस वजह से जनहित एक्सप्रेस, कोसी एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन विलंब हुई. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस रविवार रात निर्धारित समय पर खुली थी. जब ट्रेन जानकीनगर से खुली तो रुपौली स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 54/8 के नजदीक ओवरहेड तार से जुड़े इलेक्ट्रिक पोल से अचानक काउंटर वेट टूटकर गिर गया. जिससे इस रेलखंड पर ओएचई से इलेक्ट्रिक सेवा पूरी तरह से फेल हो गयी और ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं जनहित एक्सप्रेस को पीछे स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके अलावा पटना-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस को सहरसा जंक्शन पर ही रोक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी से इलेक्ट्रिक विभाग के टेक्नीशियन की टीम मौके पर पहुंची और काउंटर वेट को ठीक किया. इस दौरान तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि रेल अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान डीजल इंजन से चलने वाली कई ट्रेनों को पास कराया गया. वहीं ओवर हेड तार में दूसरा पेनटों को लगाकर किसी तरह से जनहित एक्सप्रेस का परिचालन किया गया. ट्रेन विलंब होने से रात भर यात्री परेशान रहे. विलंब हुई ट्रेन – 13206 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट विलंब – 18625 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस 3 घंटा से अधिक विलंब – 18626 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-हटिया कोसी एक्सप्रेस 5 घंटा से अधिक विलंब – 15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट से अधिक विलंब – 05225 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 3 घंटा से अधिक विलंब – 14617 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटा विलंब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें