इंडियन बैंक से चुरायी गयी बंदूक व गोली के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
बैरिया के लौकरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 15 जुलाई की रात ताला तोड़कर सेफ रूम से चुरायी गयी सुरक्षाकर्मी की दोनाली बंदूक व पांच गोलियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बेतिया/बैरिया. बैरिया के लौकरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 15 जुलाई की रात ताला तोड़कर सेफ रूम से चुरायी गयी सुरक्षाकर्मी की दोनाली बंदूक व पांच गोलियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसकी बरामदगी दियारा क्षेत्र में एक झोपड़ी से की गयी है. इसके साथ ही इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार की गयी है. जबकि उसका अन्य साथी और मुख्य आरोपी फरार है. एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि बंदूक की चोरी शराब के धंधे में दबदबे के लिए की गयी थी. उस मामले में तुमकड़िया गांव निवासी चंदन कुमार (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी लौकरिया निवासी शराब तस्कर प्रवेश कुमार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि चंदन कुमार संलिप्तता मुफस्सिल थाना के बाजार समिति कृष्ण पेट्रोल पंप के समीप स्थित चंपारण बैट्री दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख रुपये मूल्य की बैट्री चुराने में थी. वह इस मामले में जेल गया था. इसके विरूद्ध गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र में एक चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज है. मामला यह है कि इंडियन बैंक की शाखा के प्रबंधक ऋषभ को मकान मालिक ने 16 जुलाई की सुबह फोन कर बताया कि बैंक का गेट खुला हुआ है. वे शाखा में पहुंचे तो देखा कि अपराधियों ने सेफ रुम तोड़कर सीसीटीवी, बंदूक व गोली की चोरी कर ली है. वहीं बैंक में रखे पांच लाख रुपये सुरक्षित था. इस मामले में बैरिया थाने में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया. जिसमें एसडीपीओ के साथ-साथ बैरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार, दारोगा रमेश कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा, दीपक कुमार दुबे, जमादार सर्वेश कुमार व राजेश कुमार सिंह शामिल थे. जेल में ही हुई थी प्रवेश व चंदन की मुलाकात यहां बता दें कि 15 जुलाई को बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत में स्थित इंडियन बैंक के मुख्य गेट सहित अन्य दो गेट का ताला तोड़कर बैंक में घुसे थे. जिन्होंने बैंक में कार्यरत गार्ड की दोनाली बंदूक व छह कारतूस चोरी कर ले गए थे. सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था. हालांकि बैंक में रखा हुआ कैश सुरक्षित था. बैंक लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि से महकमे में खुशी है. बैरिया पुलिस ने 15 दिनों के अंदर इसका उद्वभेदन किया और बैंक से लूटी गई दुनाली बंदूक व छह जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को भी दर दबोचा है. वैसे गिरफ्तार चंदन कुमार पहले भी जेल जा चुका है. चंदन पर गोपालगंज नगर थाने में तथा बेतिया मुफस्सिल थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है. चंदन का पेशा चोरी करना ही है. इसमें मुख्य अपराधी थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत का प्रवेश कुमार है, जो शराब तस्कर है. जिस पर भी कई मुकदमे हैं. शराब तस्करी के लिए उसे एक गन की आवश्यकता थी, जिसको लेकर इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. प्रवेश व चंदन की मुलाकात जेल में ही हुई थी और बाहर निकलते ही इस घटना की प्लानिंग की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है