फोटो – 11 कैप्सन- जख्मी युवक शिवम. प्रतिनिधि, छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ऑटो की टक्कर से बाइक चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक कामत किशुनगंज निवासी रामकुमार दास का पुत्र शिवम कुमार है. शिवम बुधवार को अपने घर से ननिहाल जाने के लिए निकला था. हादसे के बाद परिजनों द्वारा ऑटो को थाना के हवाले कर दिया गया. जख्मी का इलाज मधेपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी के पिता दास के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन दिया गया और ऑटो चालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. आवेदन के अनुसार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी वार्ड संख्या 10 निवासी ऑटो चालक चंदन चौधरी है. जिसने ओवरटेक करने के क्रम में रॉग साइड जाकर दुर्घटना को अंजाम दिया है. जिसमें उनके पुत्र के दांये पैर का घुटना टूट गया है. ऑटो चालक उनके पुत्र के इलाज में कोई सहयोग नहीं कर रहा है. बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ऑटो को उन्होंने थाना के हवाले कर दिया था. जहां पुलिस ने जख्मी का पहले इलाज करवाने की सलाह दी. इलाज से लौटने पर थाना गये तो पता चला कि बिना किसी कार्रवाई के ऑटो को छोड़ दिया गया है. फिर वे ऑटो चालक के घर हरिहरपट्टी गये, जहां वे लोग इलाज के नाम पर टाल-मटोल कर उनकी बातों को अनसुनी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है