पांच घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची 08645 डाउन रांची-भागलपुर मेला एक्सप्रेस
प्रतिनिधि, जमालपुर. सोमवार से श्रावणी मेला आरंभ हो गया है और विभिन्न क्षेत्रों से जमालपुर होकर सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया आने लगे हैं.
प्रतिनिधि, जमालपुर. सोमवार से श्रावणी मेला आरंभ हो गया है और विभिन्न क्षेत्रों से जमालपुर होकर सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया आने लगे हैं. इस बीच 08645 डाउन रांची-भागलपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन करीब 5 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों का लेट परिचालन हुआ. जानकारी के अनुसार 08645 डाउन रांची-भागलपुर एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे था. परंतु यह ट्रेन अपराह्न 14 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 22948 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची थी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 7:50 बजे था. परंतु यह ट्रेन 9:53 बजे जमालपुर आई. इससे पहले 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय संध्या 17:28 बजे के बदले करीब 5 घंटे विलंब से चलकर रात्रि 22:14 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 03616 डाउन गया-जमालपुर स्पेशल ट्रेन भी एक घंटा लेट पहुंची. 05552 डाउन देवघर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 22:00 से 4 घंटे विलंब से चलकर 2:15 बजे जमालपुर आई. इससे पहले भी 22947 डाउन सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे विलंब से चलकर अपने निर्धारित समय संध्या 17:17 बजे के बजाय प्रातः 4:45 बजे जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है