पांच लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चौसा. प्रखंड अंतर्गत फुलौत थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या में देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत फुलौत प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:30 PM

चौसा. प्रखंड अंतर्गत फुलौत थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या में देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत फुलौत प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया गश्ती के दौरान पुलिस ने एनएच 106 पर बने पुल के समीप गनौल की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का कोशिश करने लगा, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से करीब पांच लीटर देसी शराब बरामद हुआ.युवक की पहचान फुलौत थाना क्षेत्र के फुलौत पूर्वी वार्ड नंबर छह निवासी विलाश राय के पुत्र राहुल कुमार, अशोक राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. जिसे पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version