पानी की किल्लत झेल रहे एकड़ा के लोगों ने निगम व बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन
लोयाबाद. पानी की किल्लत झेल रहे एकडा के ग्रामीणों ने मंगलवार को नगर निगम व बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने निगम व प्रबंधन के खिलाफ जमकर
लोयाबाद.
पानी की किल्लत झेल रहे एकडा के ग्रामीणों ने मंगलवार को नगर निगम व बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने निगम व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चार दिनों में जलापूर्ति बहाल नहीं होने पर बीसीसीएल बासुदेवपुर कोलियरी में उत्पादन ठप कराने की चेतावनी दी है. कहा कि धनबाद नगर निगम द्वारा जो कचरा बासुदेवपुर में गिराया जा है, उसे नहीं गिराने दिया जायेगा. मोनू खान ने कहा कि चुनाव तक लोगों को निगम का पानी ठीक-ठाक मिला, लेकिन चुनाव खत्म होते ही पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी. भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. खदान का पानी पीने को विवश हैं. कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि सबमर्सिबल पंप से पानी की सप्लाई की जायेगी, आपूर्ति चालू नहीं हुई. चार माह से लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. प्रदर्शन में मो जमीर, मोना खान, दशरथ पासवान, गुड्डू पासवान, टिंकू भुइयां, सोनू खान, तुलसी चौहान, कंचन चौहान, सावित्री देवी, राधा देवी, शकुंतला देवी, रवीना खातून, अमीना खातून, भवानी देवी, जरीना खातून, अंजु देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है