पारा चढ़ा तो दो हजार मेगावाट तक बढ़ गयी बिजली की खपत
- पीक आवर में सात हजार मेगावाट तक पहुंच रही सूबे में बिजली की मांग, दिन में भी डेढ़ गुणा बढ़ी खपत संवाददाता, पटना.सूबे में मौसम का पारा चढ़ते
– पीक आवर में सात हजार मेगावाट तक पहुंच रही सूबे में बिजली की मांग, दिन में भी डेढ़ गुणा बढ़ी खपत
संवाददाता, पटना.
सूबे में मौसम का पारा चढ़ते ही बिजली की मांग सामान्य दिनों के मुकाबले करीब दो हजार मेगावाट तक बढ़ गयी है. जनवरी-फरवरी में जहां बिजली की औसत मांग 4500 से पांच हजार मेगावाट तक थी, वहीं इन दिनों बिजली की मांग 6500 से सात हजार मेगावाट तक पहुंच जा रही है. मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति बनाये रखने में बिजली कंपनियों को पसीने छूट रहे हैं. बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए बिजली कंपनी केंद्रीय ताप इकाइयों के साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा व निजी उत्पादकों का भी सहयोग ले रही है.एसी, कूलर, पंखों के लगातार उपयोग से मांग बढ़ी
बिजली कंपनी के दो करोड़ उपभोक्ताओं में सर्वाधिक संख्या घरेलू उपभोक्ताओं की है. इंजीनियरों के मुताबिक उपभोक्ता गर्मियों में अपने घरों को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर, कूलर, पंखा जैसे उपकरणों का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिजली की मांग बढ़ी है. इसके अलावा कार्यालयों और व्यवसाय परिसरों में भी बिजली का उपयोग बढ़ा है. लोगों से बचत के साथ बिजली का उपयोग किये जाने की सलाह दी जा रही है.
ट्रिपिंग-फ्यूज कॉल बढ़ा रहे परेशानी
बिजली कंपनी के मुताबिक बिजली की मांग बढ़ने से जेनरेशन प्लांटों से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ा है. इससे अचानक ट्रिपिंग और फ्यूज कॉल की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं. गर्मी में अधिक देर तक बिजली गुल रहने पर लोग परेशान भी हो रहे हैं. इंजीनियरों ने बताया कि ओवर लोडिंग की वजह से पावर सब स्टेशन में लगा ओसीबी ट्रिप होता है. यह ट्रिपिंग की प्रक्रिया अतिरिक्त लोड की वजह से ज्यादा हो रही है, जिससे बिजली बार-बार चले जाने की समस्या हो रही है. बिजली कंपनी ने ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए इंजीनियरों को आवश्यक उपकरण की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही ट्रिपिंग व फ्यूज कॉल की समस्या को जल्द से जल्द दूर किये जाने को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है