:::::: पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

अंतिम परिणाम घोषणा के दौरान निर्धारित मानकों और नियमों का सख्ती से पालन करेंप्रतिनिधि, खूंटीजिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना प्रक्रिया को सुचारू,

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 5:16 PM

अंतिम परिणाम घोषणा के दौरान निर्धारित मानकों और नियमों का सख्ती से पालन करें

प्रतिनिधि, खूंटी

जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्र ने मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफिंग किया. उन्होंने मतगणना कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोपरि रखने का निर्देश दिया. कहा कि सभी भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी का पालन सुनिश्चित करें. मतगणना स्थल पर प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया और अंतिम परिणाम घोषणा के दौरान निर्धारित मानकों और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने आरओ और एआरओ को नियमों का पालन करने को कहा. उपायुक्त ने सभी मतगणना कर्मी और अधिकारियों को सुबह समय पर मतगणना केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना के दौरान इवीएम और वीवीपैट की गणना और सत्यापन सुनिश्चित करें. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति देने को कहा. मतगणना के दौरान राउंड वार आनेवाले रिपोर्ट को मीडिया संग नियमित रूप से साझा करने को लेकर मीडिया सेंटर को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, एसी परमेश्वर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version