पैक्स चुनाव – महिनाथनगर बूथ को स्थानांतरित करने का डीएम ने किया अनुमोदन

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड के कुल 11 पैक्सों में चुनाव का काउंट डाउन शुरू है. एक दिसंबर को संबंधित पैक्स के चिह्नित मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाना प्रस्तावित है. इसके

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:07 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड के कुल 11 पैक्सों में चुनाव का काउंट डाउन शुरू है. एक दिसंबर को संबंधित पैक्स के चिह्नित मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाना प्रस्तावित है. इसके कारण पैक्स के 28 एवं कार्यकारिणी सदस्य के दो पद के लिए चार अभ्यर्थी एवं इनके समर्थकों ने बढ़ती ठंड में भी सघन चुनाव प्रचार प्रसार में पूरी शक्ति झोंक माहौल को गरम कर दिया है. इसी बीच महिनाथनगर पैक्स में मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जाने की खबर से चर्चाएं गरम है. जानकारी के मुताबिक बीते 25 नवंबर को ही डीएम अमित कुमार पांडेय ने पत्र निर्गत कर निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष के घर समीप स्थित मतदान केन्द्र 11क व 11ख मध्य विद्यालय महिनाथनगर को स्थानांतरित कर मतदान केन्द्र 11क व 11ख को पैक्स गोदाम उत्तरी भाग व दक्षिणी भाग महिनाथनगर में स्थानांतरित करने का अनुमोदन कर संबंधित पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिये हैं. वही दिघौन पैक्स को लेकर उपरोक्त स्थिति रहने के बावजूद संशय की स्थिति बने रहने के कारण लोगों के बीच चर्चाएं गरम है. इस संबंध में डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि महिनाथनगर पैक्स में मतदान केन्द्र परिवर्तित कर नये चिह्नित बूथ का अनुमोदन कर संबंधित पदाधिकारी को अनुपालन कराने को लेकर निर्देशित कर दिया गया है. वही दिघौन पैक्स में मतदान केंद्र परिवर्तन किये जाने के मामले की जानकारी डीसीओ से लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version