Patna : बाइक चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
संवाददाता, पटना : शहर के भीड़-भाड़ इलाके में बाइक चाेरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सचिवालय थाने की पुलिस ने आर ब्लॉक के पास गिरफ्तार कर लिया. इन
संवाददाता, पटना : शहर के भीड़-भाड़ इलाके में बाइक चाेरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सचिवालय थाने की पुलिस ने आर ब्लॉक के पास गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से चोरी की एक अपाचे बाइक बरामद की गयी है. इस बाइक की चोरी की प्राथमिकी 30 मई को सचिवालय थाने में दर्ज करायी गयी थी. ये बाइक चोरी करने के बाद उसे 15 से 25 हजार रुपये में बेच देते थे. बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आर ब्लॉक के पास मनीष कुमार काे पकड़ लिया. इसने अपाचे बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और साथियों के नामों की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने रवि कुमार, मुकेश कुमार व बिट्टू कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन लोगों के पास से अपाचे बाइक बरामद कर ली. इन लोगों ने पूछताछ में कई वाहनों की चोरी की बात स्वीकार की है. गिरोह में अन्य बाइक चोर भी हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी सचिवालय वन सुशील कुमार ने बताया कि मनीष गांधी मैदान थाना से बाइक चाेरी में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है