Patna :जंक्शन गोलंबर से अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला, दो कर्मी घायल

संवाददाता, पटना: पटना जंक्शन गोलंबर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गयी जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की संयुक्त टीम पर वेंडरों ने हमला कर दिया. हमले में पटना नगर

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:35 AM

संवाददाता, पटना: पटना जंक्शन गोलंबर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गयी जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की संयुक्त टीम पर वेंडरों ने हमला कर दिया. हमले में पटना नगर निगम अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के दो गार्ड घायल हो गये. हमला करने वाले वेंडरों के खिलाफ जिला प्रशासन और पटना नगर निगम ने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. सूत्रों की मानें तो शनिवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, फुटपाथी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि निगम कर्मियों द्वारा ठेला पलट देने से उनका सामान गिर गया. इसको लेकर जब विरोध किया, तो निगम कर्मियों ने कार्रवाई की. मालूम हो कि इससे पहले 12 जून की रात कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने हमला कर दिया था और जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

निर्धारित घेरे के अंदर किये जाने पर ईंट-पत्थर से किया हमला

दोपहर 11 बजे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पटना नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स पटना जंक्शन गोलंबर पर पहुंची. टीम में जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ-साथ नूतन राजधानी अंचल के कर्मी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. वे अपने साथ हाइवा, जेसीबी और ट्रैक्टर भी लेकर गये थे. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात ने बताया कि दोपहर 11 बजे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम पटना जंक्शन गोलंबर पर पहुंची. टीम ने निर्धारित दायरे के बाहर गोलंबर की सड़क पर ठेले लगाकर छोले-भटूरे और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों और अन्य फुटपाथी दुकानदारों को पीछे करना शुरू किया. लेकिन कार्रवाई शुरू होने के सात-आठ मिनट के अंदर ही बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और उनमें से कुछ ने टीम के सदस्यों पर ईंट-पत्थर से हमला भी कर दिया. इसके बाद जक्शन गोलंबर के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के वरीय अधिकारी और नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी भी वहां पहुंचे. इसके बाद अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स ने भी सख्ती दिखायी और विरोध कर रहे 20 -25 फुटपाथी दुकानदारों को पीछे धकेल दिया. इस दौरान सात-आठ अतिक्रमणकारियों के ठेला व अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया.

दो-तीन दिन पहले दी गयी थी हिदायत

प्रभात ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम दो-तीन दिन पहले भी जंक्शन गोलंबर पर गयी थी. फुटपाथी दुकानदारों और वेंडरों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और उनके लिए निर्धारित दायरे के भीतर ही रह कर कारोबार करने की हिदायत दी थी. लेकिन उन्होंने इसके बावजूद सड़क पर ठेले और दुकान लगाना नहीं छोड़ा, जिसके बाद फिर से कार्रवाई करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version