Patna News : 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर होटल मालिक की गोली मार कर हत्या
संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाने के कुतुबुद्दीन लेन में बाइक सवार दो अपराधियों ने 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर रविवार को होटल संचालक 50 वर्षीय शकील मलिक की
संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाने के कुतुबुद्दीन लेन में बाइक सवार दो अपराधियों ने 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर रविवार को होटल संचालक 50 वर्षीय शकील मलिक की गाेली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई, जब वह कुतुबुद्दीन लेन में एक दुकान के पास बाइक पर बैठे थे और मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं. मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और उन्हें पीएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजनों को संतुष्टि नहीं हुई, तो उन्हें पारस हॉस्पिटल ले गये. वहां भी उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शकील मूल रूप से जहानाबाद के थे. जानकारी के अनुसार पिछले माह दो बार शकील को कॉल कर पैसे की मांग की गयी थी.
30 मिनट तड़पते रहे शकील कोई बचाने नहीं आया
स्थानीय लोगों ने बताया कि शकील गोली लगने के बाद 30 मिनट तक तड़पड़ते रहे. उस दौरान मोहल्ले के सारे लोगों ने अपने-अपने दरवाजा और खिड़की को बंद कर लिया. कुछ देर बाद निकले, तो सभी मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने लगे. इसके बाद पुलिस किसी तरह पूछताछ कर घटनास्थल पर पहुंची. वहां से घायल शकील को लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.मकान खरीदा था, जिसे तोड़कर बनाने वाले थे
मिली जानकारी के अनुसार शकील ने कुछ महीने पहले कुतुबुद्दीन लेन में ही एक मकान खरीदा था. रविवार को वह उस मकान को तोड़ कर फिर से बनाने का काम शुरू करवाने वाले थे. वहां से निकलने के बाद गली की एक दुकान में बाइक लगाकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआइटी टीम गठित की गयी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. परिजनों के बयान पर तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है