Patna News : बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से गांधी मैदान इलाके में सुबह से रात तक रहा जाम
संवाददाता, पटना : गांधी मैदान में रविवार को सुबह से बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था दिनभर बुरी तरह से चरमरायी रही. सुबह करीब 10 बजे गांधी मैदान
संवाददाता, पटना : गांधी मैदान में रविवार को सुबह से बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था दिनभर बुरी तरह से चरमरायी रही. सुबह करीब 10 बजे गांधी मैदान में गांधी की प्रतिमा के नीचे बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर अभ्यर्थी जुटने लगे. इससे गांधी मैदान के सभी छोर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं, करीब एक बजे तक हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों का जुटान हो गया. उन्हें नियंत्रित करने के लिए कई पुलिस अधिकारी गांधी मैदान में जुट गये. इससे गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इसके कारण गांधी मैदान पीर अली पार्क के पास वाहन रुक-रुक कर चल रहे थे. इसके अलावा रास्ते पर लगे वाटर कैनन व अन्य गाड़ियों के कारण भी वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. वहीं, शाम करीब आठ बजे गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को शांत करवाने के लिए करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया गया. रात नौ बजे से पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बहाल किया.
शाम में डाकबंगला, भट्टाचार्य रोड व फ्रेजर रोड को किया गया बंद
जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए डाकबंगला चौराहे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया. वहीं, फ्रेजर रोड को बंद कर दिया गया और थोड़ी देर बाद भट्टाचार्य रोड के एक लेन को भी बंद कर दिया गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई. रात 10 बजे से डाकबंगला चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो पायी.
प्रदर्शन की वजह से बागबानी महोत्सव किया गया बंद
गांधी मैदान में उद्यान निदेशालय की तरफ से हो रहे बागबानी महोत्सव को रविवार को बीपीएससी प्रदर्शन के कारण बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन में आये बीपीएससी अभ्यर्थियों के भीड़ के कारण बागबानी महोत्सव को बंद रखा गया. गांधी मैदान में बागबानी महोत्सव घूमने आये लोगों को निराश होकर जाना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है