संवाददाता, पटना : बीपीएससी कार्यालय के बाहर बुधवार की शाम प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. चारों ओर से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई महिला व पुरुष अभ्यर्थी भागने के दौरान गिर गये. अभ्यर्थियों ने बताया कि कई लोग इस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, लाठीचार्ज के बाद सभी अभ्यर्थी दोबारा धरनास्थल पर जाकर बैठ गये. दरअसल, 70वां बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर जुटे थे. पुलिस ने पहले समझाया और नहीं मानें, तो लाठीचार्ज कर दी. गौरतलब है कि बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले आठ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया
पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद आधा दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं सभी अभ्यर्थियों को सचिवालय थाने लाया गया. सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना मना है. अभ्यर्थियों को वहां से हटने और धरनास्थल पर जाकर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था. काफी समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो हल्का बल का प्रयोग कर खदेड़ा गया.
कोई हमारी बात पहले सुने तो…
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने पुलिस से कहा कि हमलोगों को भगाया क्यों जा रहा है. कोई भी हमारी बात को पहले सुने तो. इतनी भारी संख्या में अभ्यर्थी हैं, शिक्षक जुट रहे हैं अन्य राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है, तो क्या सभी के सभी गलत हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना था कि आप लोग धरनास्थल पर प्रदर्शन कीजिए. यहां कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना मना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है