Patna news : दही गोप और उसके करीबी की हत्या में दो लोग गिरफ्तार
संवाददाता, पटना : दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गाेप और उनके करीबी गाेरख राय की हत्या के मामले में पुलिस ने दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार
संवाददाता, पटना : दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गाेप और उनके करीबी गाेरख राय की हत्या के मामले में पुलिस ने दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दानापुर और आसपास इलाके में रविवार को छापेमारी कर लाइनर अंकित गुप्ता और अंकित कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. दाेनाें दानापुर के आसपास का रहने वाले हैं. सूत्राें के अनुसार, दानापुर के रहने वाले राहुल जेनरेटर ने दही गाेप की हत्या की पूरी साजिश रची थी. राहुल के पिता की हत्या हुई थी. राहुल को शक था कि दही गाेप ने उसके पिता की हत्या करायी है. राहुल ने ही शूटराें काे जमा किया था. दही गाेप और गाेरख काे गाेली मारने में राहुल जेनरेटर, मनेर का साेनू और दानापुर के आसपास का रहने वाला शुभम उर्फ चड्ढा शामिल थे. पुलिस की तीन टीमें इन तीनाें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी हैं.
निशाने पर नहीं था गोरख, गलती से लगी गोली
राहुल, शुभम और साेनू के निशाने पर गाेरख राय नहीं थे, लेकिन वह गाेलीबारी की जद में आ गए और गाेली लगने से उनकी माैत हाे गयी. एक-दाे दिनाें में पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. पुलिस अंकित और अंकित गुप्तासे देर रात तक पूछताछ करने में जुटी है.
21 दिसंबर की रात में पेठिया बाजार में हुई थी घटना
मालूम हो कि दही गाेप और गाेरख राय काे 21 दिसंबर की रात काे दानापुर के पेठिया बाजार में गाेली मारी गयी थी. इस दौरान करीब 20 राउंड गाेली चली थी. गाेरख की माैके पर माैत हाे गयी थी, जबकि दही गाेप काे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान 23 दिसंबर काे उनकी भी माैत हाे गयी. इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज हुआ था. कई दिनों के बाद पुलिस को सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है