Patna News : दीघा में रवि गोप के भाई विनय समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
संवाददाता, पटना : पुलिस ने हत्या और रंगदारी के मामले में फरार टॉप-10 अपराधियों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी को दीघा के बनसती देवी स्थान के
संवाददाता, पटना : पुलिस ने हत्या और रंगदारी के मामले में फरार टॉप-10 अपराधियों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी को दीघा के बनसती देवी स्थान के पास से पकड़ा गया. आरोपितों के पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में रवि गोप का भाई विनय राय, पंकज राय और आनंद कुमार उर्फ बंटी कुमार उर्फ रिस्की शामिल है. सभी दीघा के रामजीचक के निवासी हैं. दीघा के थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ को यह खबर मिली थी कि इलाके में कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर घूम रहे हैं. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. तलाशी के दौरान तीनों के पास से हथियार मिले. आरोपितों ने बीते तीन अगस्त को देवराज कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसका शव बोरे में डाल कर गंगा नदी में फेंक दिया था. देवराज उत्तरप्रदेश के नोएडा के गौतम बुद्ध नगर का रहनेवाला था. वह यहां दीघा में जीजा से मिलने आया था. जीजा के घर में जाने के दौरान रास्ते में उसने अपराधियों को एक व्यक्ति की हत्या करते देख लिया था. यह जानकर अपराधियों ने देवराज की हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है