14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : एलएनजेपी अस्पताल में डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा दवाओं व डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट

संवाददाता, पटना : राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में दवा और डॉक्टरों की जानकारी के लिए अब मरीज व उनके परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा. किस दिन कौन से

संवाददाता, पटना : राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में दवा और डॉक्टरों की जानकारी के लिए अब मरीज व उनके परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा. किस दिन कौन से डॉक्टर की ड्यूटी है, उसकी सभी जानकारी अस्पताल में लगे डिस्प्ले बोर्ड पर दिखायी देगी. इतना ही नहीं, मरीज ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के बाद छोटी पर्ची लेकर दवा काउंटर पर जायेंगे. यदि पर्ची पर लिखी दवा काउंटर से नहीं मिलती है, तो दवा काउंटर व ट्रॉमा सेंटर के हाल में लगे डिस्प्ले बोर्ड पर देख सकेंगे.

कंप्यूटर से जोड़ा गया डिस्प्ले बोर्ड, सुविधा शुरू

अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इस पर दवा का स्टाॅक दिखाया जा रहा है. इससे मरीजों को भी मदद मिलेगी. साथ ही डाक्टरों को भी जानकारी मिलेगी कि अस्पताल में कौन सी दवा मौजूद है और कौन सी नहीं. इसी के अनुसार ही वह दवा लिखेंगे. दोनों जगह लगे बोर्ड को कंप्यूटर से जोड़ दिया गया है. इससे अब इस बोर्ड पर वह दवाएं दिखायी दे रही हैं, जो स्टोर में उपलब्ध होंगी. जो दवा स्टोर में नहीं होगी, तो उसे कंप्यूटर से हटा दिया जायेगा.

आइजीआइएमएस : नये भवन में महिलाओं और बच्चों के लिए आइसीयू बनेगा

आइजीआइएमएस में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. संस्थान में बन रहे 500 बेड के नये अस्पताल में बच्चों और स्त्री एवं प्रसूति रोग से पीड़ित महिलाओं के लिए भी अलग से आइसीयू वार्ड की सुविधा दी जायेगी. इसकी तैयारी संस्थान प्रशासन की ओर से की गयी है. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले तीन से चार महीने के अंदर 500 बेड का नया अस्पताल शुरू कर दिया जायेगा, क्योंकि अस्पताल प्रशासन की ओर से निर्माण एजेंसी को फरवरी से पहले तक निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है. भवन हैंडओवर होते ही यहां आइसीयू के अलावा गंभीर मरीजों का इलाज, जांच, ओटी, इंडोर की सुविधाएं एक साथ बहाल कर दी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें