Patna News : राजद सांसद संजय यादव से मांगी 20 करोड़ रुपये की रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज
संवाददाता, पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार व राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से अज्ञात शख्स ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी
संवाददाता, पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार व राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से अज्ञात शख्स ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर परिवार के सदस्यों का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी है. इस संबंध में संजय यादव ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधी ने संजय यादव को वाट्सएप कॉल कर यह रंगदारी मांगी. सचिवालय डीएसपी-1 अनु कुमारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए एक टीम बनायी गयी है. राजद के पूर्व विधायक शक्ति यादव ने बताया कि कॉल करने वाला इंटरनेशनल डॉन जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा है. उसी ने धमकी दी है.
मैं गैंगस्टर हूं और अमेरिका से बोल रहा हूं
सांसद संजय यादव को मोबाइल नंबर 9166641611 से 18 जनवरी को कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा, मैं गैंगस्टर हूं. हमारे कई लोग जेल में भी हैं. अभी मैं अमेरिका से बोल रहा हूं. तुम मुझे 20 करोड़ रुपये दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. तुम्हारे आने-जाने का सभी रास्ता मुझे मालूम है. तुम्हारे घर के सभी सदस्यों के बारे में जानते हैं. कितने बच्चे हैं, यह भी पता है. सभी की सलामती चाहते हो, तो 20 करोड़ रुपये दे दो, नहीं देने पर अपहरण कर हत्या करवा देंगे.
दो मिस्ड कॉल के बाद सहायक ने फोन उठाया
सांसद संजय यादव ने बताया कि शनिवार को 3:33 बजे और 3:34 बजे मिस्ड कॉल आया. इसके बाद मेरे सहायक ने 3:43 बजे पर कॉल रिसीव किया और मुझे फोन लाकर दिया. इसके बाद 4:22 में फिर फोन आया. जब मैंने बताया कि मैं राज्यसभा सांसद बोल रहा हूं, तो फोन करने वाला शख्स ने कहा कि मुझे मालूम है कि तुम राज्यसभा सांसद हो. तुम मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री भी रहते तो भी मैं यही कहता. मैं किसी को भी गोली मार सकता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है