संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के किदवईपुरी की आइएएस कॉलोनी स्थित पाल ब्वॉयज हॉस्टल में पानी गर्म करने वाले हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गयी. घटना शनिवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब हॉस्टल के कमरे में हीटर के रॉड से पानी गर्म किया जा रहा था. इस दौरान अचानक रॉड में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गयी. इससे कमरे में रखे कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गये. इसकी जानकारी तब हुई, जब कमरे से धुआं निकलने लगा. जैसे ही छात्रों ने अंदर का दरवाजा खोला, तो नजारा देख दंग रह गये. अंदर कपड़ों और पलंग में आग लगी थी. इसके बाद पूरे हॉस्टल में भगदड़ मच गयी. छात्र कमरा छोड़ कर भागने लगे. पूरी बिल्डिंग कुछ ही मिनटों में खाली हो गयी. यही नहीं, आसपास के मकानों में भी अफरा-तफरी मच गयी.
अग्निशमन की पांच गाड़ियां पहुंची, हाइड्रोलिक भी रही तैनात
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़िया व हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि आग पानी गर्म करने वाले रॉड में शॉर्ट सर्किट से लगी है. दो मिनट भी देरी होती, तो आग फैल जाती. आग पर काबू पाने के लिए लोदीपुर से दमकल की छोटी-बड़ी चार गाड़ियां पहुंची थीं. 40 दमकलकर्मियों को लगाया गया था. इसके अलावा हाइड्रोलिक भी लगायी थी. यही नहीं, कंकड़बाग और पटना सिटी को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है