Patna : सभी 75 वार्डों में इ-रिक्शे से की जायेगी वाेट देने की अपील

संवाददाता, पटना: पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में वोटरों से वोट करने को प्रेरित करने के लिए इ-रिक्शा के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. इ-रिक्शा से वोटरों को

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:14 AM
an image

संवाददाता, पटना: पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में वोटरों से वोट करने को प्रेरित करने के लिए इ-रिक्शा के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. इ-रिक्शा से वोटरों को चुनाव संबंधी जानकारी के साथ मतदान की तिथि, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप, वैकल्पिक दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर 1950 आदि के बारे में बताया जायेगा. सोमवार को गांधी मैदान में डीएम शीर्षत कपिल अशोक व चुनाव आयोग के स्वीप सचिव संतोष कुमार ने झंडी दिखा 75 इ-रिक्शा को रवाना किया. सभी इ-रिक्शा के माध्यम से पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड में घूम-घूमकर वोटरों को जागरूक करने के साथ एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. सार्वजनिक स्थलों पर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण होगा : डीएम ने कहा कि पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का समय से शत-प्रतिशत वोटरों को उपलब्ध कराना वर्तमान समय में जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का घर-घर वितरण के साथ हर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शिविर में वितरण होगा. इसके बारे में इ-रिक्शा से अनाउंस किया जायेगा. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत लगभग 35 प्रतिशत था. इस बार वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि के लिए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व पटना साहिब में इ-रिक्शा वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जरूरी सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं. इ-रिक्शा को झंडी दिखाने के बाद डीएम ने गांधी मैदान में बने वाहन कोषांग का निरीक्षण करते हुए वाहनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना : चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप सचिव संतोष कुमार ने जिला प्रशासन स्तर से मतदाता जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पटना में बहुआयामी एवं लक्ष्य-आधारित स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. सभी स्टेक होल्डर्स को इसमें शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version