16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे को सींचना जीवन को सींचने से कम नहीं

प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर में नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, बख्तियारपुर थाना परिसर सहित विभिन्न स्कूल और कॉलेज में पौधरोपण किया

प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर में नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, बख्तियारपुर थाना परिसर सहित विभिन्न स्कूल और कॉलेज में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के दो दर्जन पौधे लगाये गये. नगर परिषद कार्यालय में किया पौधरोपण. सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नेहा कुमारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कार्यक्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस मौके पर उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि पौधों के लिए निरंतर अभियान चलाने की जरूरत है .हमारा दायित्व सिर्फ पौधा लगाने तक सीमित नहीं. बल्कि उसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना महत्वपूर्ण है. प्रभात खबर के इस अभियान से प्रेरित हो कर सभी को पौधा लगाने और इसके ज्यादा ज्यादा से सुरक्षा भी ध्यान देने की आवश्यकता है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नेहा कुमारी ने प्रभात खबर के पौधरोपण की सराहना करते हुए कहा कि नगर में युद्ध स्तर पर पौधरोपण की मुहिम चलाये जाने की आवश्यकता है. अपने आसपास के लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें. वार्ड पार्षद मो क़ासिम ने कहा कि लगातार पेड़ो की कटाई की वजह से मौसम असंतुलित हो गया है. इसलिए पौधे लगाए. वार्ड पार्षद निरोद कुमार लल्लू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण सबसे ज्यादा जरूरी है. आज ख़ासकर युवाओं को पौधरोपण को एक मुहिम बनाने की जरूरत है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डिंपल यादव ने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें. आपका सहयोग आपकी आने वाली पीढ़ी को मदद करेगा. वार्ड पार्षद अमित कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर सुरेंद्र यादव, विकास कुमार, माजिद हसन, नपकर्मी हसनैन मोहसिन, दीपक झा, प्रधान लिपिक पुष्परंजन सिंह, कल्पना सहित अन्य मौजूद थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण. शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर प्रमुख शबनम कुमार, बीडीओ जय किशन और सीओ शुभम वर्मा, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. इस मौके पर प्रमुख शबनम कुमारी ने कही कि प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत है. यह अभियान हमें जीवन को सुरक्षित रखने का संदेश देता है. हमारा कर्तव्य है कि घर के आसपास सहित विभिन्न जगहों पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. ताकि हम सभी एक सुरक्षित जीवन जी सके. बीडीओ जयकिशन ने कहा कि प्रभात खबर निष्पक्ष खबरों के साथ सामाजिक भागीदारी निभाने में भी आगे है. प्रभात खबर जिस तरीके से पौधरोपण के लिए जागरूकता फैला रहा है, वह काबिलेतारिफ है. इस कारण ही पाठक वर्ग में प्रभात खबर की अलग पहचान है. सीओ शुभम वर्मा ने कहा कि प्रभात खबर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी व पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग और चौकस है. स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा करें. पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब हम पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे. इस मौके पर सतीश सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण. बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में दारोगा शैलेंद्र सिंह, दारोगा इंदल कुमार, दारोगा पंकज कुमार ने पौधरोपण किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण व प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं. बढ़ती जनसंख्या, पेड़ों की कटाई, बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. दारोगा शैलेंद्र सिंह, इंदल कुमार और पंकज कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभात खबर के इस अभियान से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें. ताकि सुरक्षित भविष्य का निर्माण हो. स्कूल-कॉलेज में भी हुआ पौधरोपण. नया पौधा – नया जीवन अभियान के तहत सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में भी पौधरोपण किया गया. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े कार्यों में प्रभात खबर हमेशा आगे रहता है. अब पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभात खबर जो अभियान चला रहा है, उससे सभी जुड़ कर पुण्य के भागी बने. इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद, दीपक भगत, बृजनंदन शर्मा, अमीर आलम, विश्वनाथ सिंह, अनुप्रिया, सीमा कुमारी, शमशेर आलम, रीना कुमारी, प्रभाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वही बरहकुरवा गांव स्थित कलमी इंस्टीच्यूट ऑफ़ नर्सिंग मे भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार यादव, ट्यूटर बैजनाथ कुमार, लक्ष्मी कुमारी और गोलू दयाल के द्वारा पौधरोपण किया गया. इस मौके पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पौधरोपण एक महत्वपूर्ण कार्य है. प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए. साथ ही उन पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए. वहीं दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल में भी पौधरोपण किया गया. स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता के द्वारा बच्चों के संग पौधरोपण किया गया. इस मौके पर निर्दोष यादव, रानू यादव, शालिनी गुप्ता, नाजिया, आसिया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें