11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचाठ व नवटोलिया में कटाव निरोधक कार्य की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

खगड़िया. जिले के बलैठा पंचायत के पचाठ व नवटोलिया गांव में कोसी नदी के कटाव के कारण कई एकड़ जमीन नदी में समा गया. सोमवार को राजद नेता चंदन सिंह

खगड़िया. जिले के बलैठा पंचायत के पचाठ व नवटोलिया गांव में कोसी नदी के कटाव के कारण कई एकड़ जमीन नदी में समा गया. सोमवार को राजद नेता चंदन सिंह के नेतृत्व में पचाठ के ग्रामीणों ने प्रभारी जिला पदाधिकारी से मिलकर कटाव निरोधक कार्य करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. राजद नेता ने जिला पदाधिकारी को बताया कि पंचायत के लोग प्रत्येक वर्ष नदी का प्रलयकारी बाढ़ का दंश झेलते रहते हैं. उन्होंने बताया कि बलैठा पंचायत के पंचाट गांव लगभग आठ बार कट चुका है. अभी कटाव का रूप ले लिया है. यदि कटाव पर रोक नहीं लगाया गया, तो पूरा पचाठ गांव का नामों निशान मिट जायेगा. चंदन ने बताया कि इससे पूर्व भी कटाव निरोधक कार्य किया गया था, लेकिन मजबूती नहीं रहने के कारण हर साल कटाव का दंश झेलना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा जब कभी भी आवेदन दिया जाता है तो खानापूर्ति करने के लिए 100-200 मिट्टी का बोरी भरकर कटाव निरोधक कार्य किया जाता है. फिर कुछ दिनों के बाद कटाव शुरू हो जाता है. इस कटाव को रोकने के पहले नदी के धार को मोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वहां पर पत्थर से बना स्पर बनाने की जरूरत है. इधर, प्रभारी जिला अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कटाव निरोधक कार्य करवाया जायेगा. मौके पर सीपीआई नेता रविन्द्र यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह, राजद नेता रजनीश कुमार झा, विदुर यादव, मुकेश गांधी, मनीष राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें