पढ़ाई के साथ खेलकूद को दिनचर्या में शामिल करें

प्रतिनिधि, पिपरवार. खेलकूद से भैया-बहनों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उक्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:45 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार. खेलकूद से भैया-बहनों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उक्त बातें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में शुक्रवार को एकदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य गणेश महतो ने कही. केनरा बैंक के मैनेजर सुनील कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. इस दौरान बच्चों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, जलेबी रेस, सूई-धागा रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, गणित रेस, मेढक रेस, ड्रेस पहनो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कुणाल कुमार, गोविंद कुमार व आनंद कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. बहन वर्ग में शिवानी कुमारी, शिखा कुमारी व खुशी कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. इसी प्रकार बाल वर्ग के 200 मीटर दौड़ में पीयूष कुमार, विजय कुमार व सोनू कुमार, बाल वर्ग बहन में निशा कुमारी, मनिका कुमारी व राखी कुमारी, किशोर वर्ग 400 मीटर दौड़ में राहुल कुमार, विशाल कुमार व विजय कुमार, किशोर बहन वर्ग में कविता कुमारी, नेहा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी, शिशु वर्ग जलेबी रेस में अंशिका कुमारी, संजना कुमारी व सम्मी कुमारी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता भैया-बहनों को पुरस्कृत किया. मंच संचालन भगवती गुप्ता और ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version