पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

जलालगढ़. जलालगढ़ थानाक्षेत्र के अधांग पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 के कोहबरा गाव 24 वर्षीय युवक का शव घर के निकट पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:02 PM

जलालगढ़. जलालगढ़ थानाक्षेत्र के अधांग पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 के कोहबरा गाव 24 वर्षीय युवक का शव घर के निकट पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी है. मृतक युवक की पहचान कोहबरा गांव के इलियास का पुत्र मो नवाब के रूप में की गयी. बताया गया कि शुक्रवार सुबह को मृतक युवक के परिजन जब जगे तो उसे खबर मिली कि घर के निकट एक पेड़ में नवाब का शव फंदे से लटका मिला है. परिजनों ने बताया कि जब उक्त स्थल पर गये तो देखा कि नवाब मृत अवस्था में लटका हुआ है. उसका पैर पर चोट भी लगी हुई है. मामले की जानकारी जलालगढ़ पुलिस को मिली. जहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. मामले को लेकर मृतक युवक की पत्नी फरहाना ने बताया कि इसी गांव की एक लड़की से नवाब की मोबाइल से बात होती थी. इसको लेकर लड़की के पिता व अन्य ने डेढ़ महीने पहले नवाब के साथ मारपीट की थी. जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों ने इसी मामले में हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि मृतक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है. शव की स्थिति को देख प्रथमदृष्टया आत्महत्या नजर आ रही है. आगे अनुसंधान के बाद सही तथ्य की जानकारी मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version