29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 12- टीबी एवं अन्य रोग के लक्षण पहचान की ट्रू नेट मशीन का हुआ उद्घाटन

23 अगस्त- फोटो- 12- उदघाटन करते चिकित्सा प्रभारी राजपुर :- सीएचसी परिसर में टीबी रोगियों के स्वास्थ्य जांच के लिए ट्रू नेट मशीन सेवा का आरंभ किया गया.

23 अगस्त- फोटो- 12- उदघाटन करते चिकित्सा प्रभारी राजपुर :- सीएचसी परिसर में टीबी रोगियों के स्वास्थ्य जांच के लिए ट्रू नेट मशीन सेवा का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने बताया कि इस यह मशीन एक छोटी सी बैटरी से चलने वाली है जो टीवी के साथ कोरोना जैसी बीमारी की भी जांच कर सकती है. इस मशीन में डीएनए में लक्षण पहचान की तकनीकी क्षमता अधिक है. इससे होने वाला जांच भी नि:शुल्क होगा. किसी भी मरीज का सैंपल लेने के दो घंटे के अंदर टीबी की रिपोर्ट आ जाती है. जिससे रोगियों के इलाज में काफी सहूलियत होगी. इस मशीन से टीबी के गंभीर मामलों का भी पता लगाना बहुत आसान होगा. टीबी जैसी बीमारी के बारे में उन्होंने बताया कि अगर किसी को टीबी है तो इलाज को बीच में ना छोड़ें क्योंकि इससे बीमारी के गंभीर होने का खतरा बढ़ जाता है.टीबी जैसी खतरनाक बीमारी पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है.इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह पहल किया गया है.शीघ्र ही इसे अत्याधुनिक बनाने के लिए डिजिटल एक्सरे भी चालू किया जाएगा. संभवतः एक माह के अंदर उसका भी आरंभ कर दिया जाएगा. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, लैब टेक्नीशियन शिशुपाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें