फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटा गया सामान, आधे दर्जन बदमाश गिरफ्तार
महेशखूंट. फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट में शामिल आधे दर्जन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस
महेशखूंट. फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट में शामिल आधे दर्जन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महेशखूंट पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस द्वारा एल एन टी फाइनेंस कम्पनी के कर्मी के साथ लूटे गये सामान बरामद कर लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. कंपनी के कर्मी के साथ लूट के बाद महेशखूंट थाना में कांड संख्या 195/24 दिनांक 03 नवंबर 2024 दर्ज किया गया. लूट में शामिल राजो यादव के पुत्र सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव के पुत्र संजीव कुमार, दिनेश यादव के पुत्र गुंजेश कुमार, गोइल यादव के पुत्र मनोज कुमार, सागद यादव के पुत्र अमन कुमार सभी साकिन बड़हरा वार्ड संख्या 25 थाना गोगरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बड़ी मलिया निवासी पाटो शर्मा के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. कर्मी से लूटे गए समान बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दो लेपटॉप, दो लेपटॉप चार्जर, मोबाइल बरामद किया गया. जबकि घटना में उपयोग किए गए दो मोटर साइकिल तथा 9 मोबाइल को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बाबु लाल राम, सहायक अवर निरीक्षक सूर्य भूषण सिंह, सिपाही रणविजय भारती, अनिल कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है