प्रभात फालोअप भवानीपुर. बीती संध्या फाइनेंसकर्मी के ऊपर गोली चलाने वाले बदमाश भागने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. हालांकि इस दुर्घटना के बाद दो बदमाश अपने हाथों में हथियार लहराते हुए भागने में सफल हो गये. परन्तु ग्रामीणों ने एक बदमाश को बाइक सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बसमानपुर निवासी मंगल कुमार के रूप में हुई. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने भवानीपुर पहुंच पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की. इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि फाइनेंसकर्मी के ऊपर गोली चलाने वाला एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर दो अन्य बदमाशोंं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की रही है. जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उदाकिशुनगंज से किया पीछा, तीन जगह चलायी गोली पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश मंगल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी फाइनेंसकर्मी का पीछा मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज से ही कर रहा था. इस दौरान बदमाशोंं ने फाइनेंसकर्मी के ऊपर मजौरा बाजार के बाद, करमनचक नहर के नजदीक और बीरसैल गांव के नजदीक गोली चलायी. बदमाशों की गोली खत्म होने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से मारकर फाइनेंसकर्मी को घायल कर दिया था. भागने के क्रम में बच्चे को मारा धक्का फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर भागने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कुशाहा गांव के नजदीक एक 13 वर्षीय बच्चे को धक्का मार दिया. बच्चे को धक्का मारने के दौरान बाइक सवार बदमाश अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए. इस दौरान वहां मौजदू ग्रामीणों ने सभी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. परन्तु बाइक सवार दो बदमाश अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को बाइक सहित पकड़ कर भवानीपुर थाना के हवाले कर दिया. फोटो. 26 पूर्णिया 18- गिरफ्तार अपराधी मंगल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है