फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड पर 15 दिसंबर तक विद्युतीकरण का कार्य हो जायेगा पूर्ण, इलेक्ट्रिक से चलेंगी ट्रेनें: डीआरएम
फोटो-18- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर निरीक्षण करते डीआरएम व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव अपने कनीय रेल अधिकारियों के साथ
फोटो-18- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर निरीक्षण करते डीआरएम व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव अपने कनीय रेल अधिकारियों के साथ बुधवार को स्पेशल ट्रेन शैलून से डिवीजन के बाल्मिकि नगर से निरीक्षण करते हुए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. फारबिसगंज पहुंचने के बाद डीआरएम ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक गये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा सहित अन्य कनीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन के पश्चमी छोर से पूर्वी छोर तक बाल्मीकि नगर से निरीक्षण प्रारंभ कर फारबिसगंज पहुंचे हैं वापसी में सहरसा होते हुए समस्तीपुर जायेंगे. कहा कि डिवीजन में समय-समय पर निरीक्षण करने से पूरे डिवीजन की सुरक्षा व संरक्षा के संदर्भ में जानकारी मिल जाती है. डीआरएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर 15 दिसंबर तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके बाद इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक से ट्रेन चलेगी. उन्होंने 15 दिसंबर के बाद इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने की बातें कही. डीआरएम ने आगे कहा कि इस फारबिसगंज वासियों को नई ट्रेनों का सौगात दिलाने के लिए वे अपने स्तर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेंगे. नयी ट्रेन चलाने व चल रही ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव कराने की बात है इस प्रकार का प्रस्ताव सभी डिवीजन व जोन से रेलवे बोर्ड को जाता है. जनवरी में जो कांफ्रेंस होता है उक्त प्रस्ताव पर चर्चा होती है निर्णय दिया जाता है. —- डीआरएम से मिला सिविल सोसायटी का शिष्टमंडल फोटो-19- फारबिसगंज. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फारबिसगंज सिविल सोसायटी का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,बछराज राखेचा व राकेश रौशन के नेतृत्व में डीआरएम से मिल कर सबसे पहले बुके भेंट कर व शॉल ओढ़ा कर उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद शिष्टमंडल उनसे मिल कर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर सीमांचल व कोशी अंचल व मिथिला अंचल में रेलवे सेवाओं का विस्तार व सुविधाओं को ले कर उन्हें 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. सौंपा.सौंपे गये ज्ञापन में सोसायटी ने डीआरएम से मांग किया है कि ट्रेन संख्या 15501 और 15502 रकसौल- जोगबनी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को जोगबनी के बजाय कटिहार से फारबिसगंज के रास्ते चलाया जाय व इसके वर्तमान समय सारणी में परिवर्तन किया जाय,ट्रेन संख्या 05523 व 24 सहरसा- ललितग्राम डेमू यात्री ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक किया जाय, लोकहा बाजार — झंझारपुर के बीच वर्तमान में परिचालित दो जोड़ी ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन विस्तार फारबिसगंज तक किया जाय ,दरभंगा से फारबिसगंज ,कटिहार सालमारी ठाकुतगंज के रास्ते गुहाटी तक के लिए त्रि-साप्ताहिक ट्रेन का परिचान किया जाय व पटना सरायगढ़ राजरानी एक्सप्रेस का विस्तार फारबिसगंज तक किया जाय व फारबिसगंज- सहरसा के बीच यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं. ——————————— बीएलबीसी की बैठक में लिये कई निर्णय सिकटी. बीएलबीसी की बैठक प्रखंड मुख्यालय सिकटी में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में लीड बैंक के प्रबंधक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यतया नागरिक सुरक्षा को लेकर सरकार के तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर जागरूकता को बढ़ावा देना है. जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 18 से 50 वर्ष तक के खाताधारकों का एसबीआइ द्वारा 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का बीमा कवरेज होता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 60 वर्ष तक के उम्र समूह वाले खाता धारकों 20 रुपये सालाना (जून से मई) प्रीमियम पर दो लाख तक का बीमा कवरेज दिया जाता है. अटल पेंशन योजना में गैर सरकारी समूह में काम करने वाले कामगारों की भविष्य की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा 60 वर्ष तक निवेश करने से उनके सेवानिवृत्त होने पर सरकार की ओर पांच हजार रुपये महीना पेंशन की सुविधा दी जाती है. विश्वकर्मा योजना तहत स्वरोजगार करने के लिए एक लाख रुपये दी जाती है. इस मौके पर लीड बैंक के प्रबंधक अजीत कुमार वर्मा, नाबार्ड के मयंक कुमार, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिकटी शाखा प्रबंधक अमृत गुप्ता, युबीजीबी शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है