15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती को लेकर युवक का अपहरण, बरामद

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता पंचायत के ताहा चौक से बुधवार को दिन दहाड़े 22 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार पिता श्रवण कुमार विश्वास की अपराधियों

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता पंचायत के ताहा चौक से बुधवार को दिन दहाड़े 22 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार पिता श्रवण कुमार विश्वास की अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया. युवक ट्रैक्टर से बालू ढुलाई कर रहा था. शाम को जब घर नहीं लौटे तो घरवालों ने महलगांव थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जतायी. अपहृत युवक अभिषेक कुमार पिता श्रवण कुमार विश्वास वार्ड संख्या 13 गांव पेचैली पंचायत चौकता थाना महलगांव का निवासी है. सूचना मिलते ही महलगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात की. फिर अपहर्ताओं को चिह्नित किया गया. बुधवार की रात एसडीपीओ रामपुकार सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापामारी की. इस दौरान पुलिस दबिश के कारण अपराधियों ने कई ठिकाने बदलकर बचने की कोशिश की. इस घटना को लेकर पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई जगहों पर छापामारी की गयी. समाचार लिखे जाने तक महलगांव पुलिस बरामद युवक व अन्य आरोपियों को लेकर अररिया जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. जहां एसपी अमित रंजन द्वारा विस्तृत जानकारी मीडिया को दिये जाने की बात महलगांव पुलिस ने कही. पेचैली गांव के लोगों का कहना है कि मछैला कब्रिस्तान, ताहा चौक पर शरारती तत्वों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. जिससे यात्रियों को असुरक्षा महसूस होती है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों खासकर महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता द्वारा शीघ्र कार्रवाई की प्रशंसा की. ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना थानाध्यक्ष कनकलता को दी. थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई की मोड में आ गयी. वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर छापामारी शुरू कर दी. अन्यथा अभिषेक के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी. अभिषेक की बरामदगी पर परिवार से लेकर गांव वाले व सगे संबंधी सभी खुश हैं.

ट्रेन से गिर युवक घायल, इलाज जारी

जोगबनी.

बथनाहा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को रेल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. जहां से उक्त युवक को बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायल युवक की पहचान समाचार लिखें जाने तक नहीं हो पाई है. इस संबंध में जोगबनी रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक को पूर्णिया में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें