प्रतिनिधि, पिपरवार. एनटीपीसी टंडवा से फ्लाई ऐश की ढुलाई से पिपरवार कोयलांचल के लोग त्रस्त हैं. सड़कों पर जगह-जगह पड़े फ्लाई ऐश की वजह से लोग स्वच्छ हवा में सांस लेने से वंचित हैं. जानकारी के अनुसार ऐसी कोई भी सड़क नहीं, जिससे होकर फ्लाई ऐश की ढुलाई नहीं होती हो. जानकारी के अनुसार खलारी के आम लोगों द्वारा इन वाहनों को रोका जाता है, तो इन वाहनों का रूट बदल जाता है. कभी राय-बुढ़मू होकर तो कभी राय-पतरातू मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. जिस रूट में भी जाते हैं, वहां की सड़कों पर जगह-जगह फ्लाई ऐश गिरा देते हैं. फिर वाहनों के चलने से ये फ्लाई ऐश वातावरण को प्रदूषित करते रहते हैं. यदा-कदा सड़क किनारे रहनेवाले लोग इसके ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ आंदोलन करते रहते हैं. लेकिन प्रशासन के मूक होने से वे कमजोर पड़ जाते हैं. जानकारी के अनुसार चतरा जिला प्रशासन की टंडवा के आसपास सड़कों पर अवश्य कार्रवाई हो रही है. प्रशासन द्वारा फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग रोक देने पर टंडवा में ट्रांसपोर्टर सड़कों की सफाई करा रहे हैं. लेकिन पिपरवार कोयलांचल की सड़कों पर प्रशासन का अब तक ध्यान नहीं गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है