पहले दिन जिले के मात्र 898 शिक्षक ही बना पाये ऑन लाइन हाजिरी

किशनगंज / ठाकुरगंज. ऑनलाइन हाजरी के पहले दिन जिले के सातों प्रखंडो में केवल 898 शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचकर सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. इस दौरान 1713 शिक्षकों ने

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:47 PM

किशनगंज / ठाकुरगंज. ऑनलाइन हाजरी के पहले दिन जिले के सातों प्रखंडो में केवल 898 शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचकर सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. इस दौरान 1713 शिक्षकों ने वह बटन दबा दिया जो प्रतिनियुक्ति के दौरान दबाना था. बात यदि प्रखंड वार करें तो बबहादुरगंज प्रखंड के 240 स्कूलों में केवल 132 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति बना पाए. वही इस प्रखंड के 1015 शिक्षको में केवल 114 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. वही 254 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया जो प्रतिनियोजन पर भेजे गए शिक्षकों के लिए होना है. प्रखंड के 647 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई. बात यदि दिघलबैंक की करें तो प्रखंड के 183 स्कूलों में केवल 124 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति बना पाये. वही इस प्रखंड के 852 शिक्षकों में केवल 175 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. वही 237 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया. वही दिघलबैंक प्रखंड के 440 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई. किशनगंज प्रखंड के151 स्कूलों में केवल 103 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति लगा पाए. वही इस प्रखंड के 920 शिक्षकों में केवल 62 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. जबकि 290 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया. प्रखंड के 568 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई बात यदि कोचाधामन प्रखंड की करे तो इस के 283 स्कूलों में केवल 137 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति बनाये. इस प्रखंड के 1367 शिक्षकों में केवल 87 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया. वही 301 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया. वही पोठिया प्रखंड के 256 स्कूलो में केवल 150 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति लगा पाए. इस प्रखंड के 1147 शिक्षको में केवल 194 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया और 259 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया. इस प्रखंड के 979 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई. वही टेढ़ागाछ प्रखंड के 694 शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई. इस प्रखंड के 143 स्कूलों में केवल 85 स्कूलों के शिक्षक ही उपस्थिति बना पाए. प्रखंड के 730 शिक्षको में केवल 155 ने सेल्फ अटेंडेंस का बटन दबाया और 114 ने मार्क ऑफ़ ड्यटी का बटन दबा दिया. ठाकुरगंज प्रखंड के 461 शिक्षको ने पहले दिन ऑनलाइन हाजरी नहीं बनाई. ऑनलाइन हाजरी के पहले दिन ठाकुरगंज प्रखंड के 278 स्कूलों के 1111 शिक्षको में से केवल 111 शिक्षको ने हाजरी बनाई , हालांकि जानकारी के अभाव में 258 शिक्षको ने उस बटन को दबा दिया जो प्रतिनियुक्ति पर दबाना था जबकि प्रखंड से केवल 100 शिक्षको को ट्रेनिंग के लिए ही किया गया है प्रतिनियुक्त , जानकार बताते है की इस ऐप के बारे में पूर्व में ही सभी शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जाता तो ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version