पहले ही राउंड से बढ़त बनाये रखे राम सूर्या मुंडा
खूंटी. खूंटी विधानसभा सीट की मतगणना में शुरू से ही झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा आगे रहे. 15 राउंड की गिनती में एक बार भी भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा
खूंटी. खूंटी विधानसभा सीट की मतगणना में शुरू से ही झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा आगे रहे. 15 राउंड की गिनती में एक बार भी भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा टक्कर नहीं दे सके. पहले ही राउंड से शुरू हुई बढ़त का सिलसिला अंतिम 15वें राउंड तक जारी रही. यहां तक कि पोस्टल बैलेट की गणना में भी झामुमो ने ही बाजी मारी. चार से पांच राउंड के बाद ही झामुमो की जीत पक्की हो गयी. वहीं, भाजपा खेमे में हार साफ नजर आने लगा. पांच राउंड के बाद भाजपा के समर्थक जाने लगे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा भी कुछ देर बाद चले गये. वहीं, दूसरी तरफ जैसे-जैसे मतों में अंतर बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे झामुमो खेमे में उत्साह बढ़ता जा रहा था. झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक बम-पटाखे छोड़ने शुरू कर दिये. दस राउंड के बाद तो झामुमो ने जीत पक्का मान लिया. सभी कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे और मतगणना समाप्त होने का इंतजार करने लगे. बिरसा कॉलेज के गेट के पास सभी खड़े होकर अपने नवनिर्वाचित विधायक का इंतजार करने लगे. 15 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राम सूर्या मुंडा को जीत की बधाई दी.
खूंटी विधानसभा सीट से राउंड वार भाजपा और झामुमो को मिले मत
पहला राउंड में झामुमो को 5787 और भाजपा को 4339, दूसरा राउंड में झामुमो को 6242 और भाजपा को 4198, तीसरा राउंड में झामुमो को 7570 और भाजपा को 2787, चौथा राउंड में झामुमो को 7189 और भाजपा को 2845, पांचवां राउंड में झामुमो को 6109 और भाजपा को 4347, छठवां राउंड में झामुमो को 5865 और भाजपा को 3230, सातवां राउंड में झामुमो को 5820 और भाजपा को 2474, आठवां राउंड में झामुमो 5429 और भाजपा को 2587, नौवां राउंड में झामुमो को 4567 और भाजपा को 4043, 10वां राउंड में झामुमो को 6219 और भाजपा को 5031, 11वां राउंड में झामुमो को 5132 और भाजपा को 4886, 12वां राउंड में झामुमो को 5512 और भाजपा को 4291, 13वां राउंड में झामुमो को 7183 और भाजपा को 1061, 14वां राउंड में झामुमो को 5926 और भाजपा को 1922, 15वां राउंड में झामुमो को 5948 और भाजपा को 840 मत मिले. वहीं पोस्टल बैलेट में झामुमो को 1223 और भाजपा को 787 मत हासिल हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है