पहले पेट्रोल भरवायी, फिर 98 हजार लूटकर हो गये फरार

कोटवा (पूचं). थाना क्षेत्र के कदम चौक के समीप मंगल पेट्रोल पंप के नोजलमैन से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा 98 हजार कैश व मोबाइल लूट लिया. तीन की

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:16 PM

कोटवा (पूचं). थाना क्षेत्र के कदम चौक के समीप मंगल पेट्रोल पंप के नोजलमैन से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा 98 हजार कैश व मोबाइल लूट लिया. तीन की संख्या में अपराधी काले रंग की अपाची बाइक सेे थे. पहले पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाया. उसके बाद नोजलमैन पर पिस्टल तान दी. विरोध करने पर उसे एक थप्पड़ जड़ बिक्री का सारा पैसा लूट लिया. घटना गुरुवार रात आठ बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही सदर-दो डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष राजरूप राय ने दलबल के साथ पहुंच कर घटना की छानबीन की. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली. बताया जाता है कि पंप पर अपाची बाइक से पहले दो अपराधी पहुंचे. तीसरा अपराधी पंप पर पैदल आकर पूछा कि पानी कहां है. फिर पानी पीने चला गया. बाइक सवार अपराधियों ने एक हजार दस रुपये का पेट्रोल गाड़ी में डलवाया. पैसा देने के लिए पॉकेट में हाथ डाला. पैसे की जगह पर उसने पिस्टल निकाल नोजलमैन राजू राय पर तान दी. उसके पास दिनभर की बिक्री का पैसा व मोबाइल लूट तीनों आराम से भाग निकले. पुलिस का कहना है कि शक के आधार पर टलवा गांव में छापेमारी कर बदमाश सोनू कुमार को हिरासत में लिया गया है. वह पिछले दिनों ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. पुलिस उसके मोबाइल का लोकेशन निकाल रही है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताते चलें कि कोटवा इलाके में लूट की घटना काफी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version