फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
दिघलबैंक.बीती रात्री दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया पंचायत के चौधरी बस्ती वार्ड संख्या 02 में रीना देवी(उम्र 25 वर्ष) का शव अपने ही घर में फंदे से लटका मिला.
दिघलबैंक.बीती रात्री दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया पंचायत के चौधरी बस्ती वार्ड संख्या 02 में रीना देवी(उम्र 25 वर्ष) का शव अपने ही घर में फंदे से लटका मिला. मृतक के पति ज्योतिष गणेश(उम्र -30वर्ष) ने बताया कि बीते रात को वो घर के बरामदे पर सो रहे थे और उसकी पत्नी कमरे में थी.रात को जब वो जगा तो देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है बहुत बुलाने, चिल्लाने पर ज़ब उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोली तो वो घर के ऊपर एक बच्चा को चढ़वाया और घर के ऊपर का टीना उतरवाया. उसके सहारे कमरे के अंदर गया तो देखा की उसकी पत्नी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई है. इसके बाद उसके पति ने आस पास के लोगों को बुलाया और शव को फंदे से नीचे उतारा. घटना की जानकारी सोमवार को सुबह दिघलबैंक पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंच पुलिस शव को अपने कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचें अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी मगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की पूर्ण रूप से जांच में लगी है जल्द घटना को लेकर स्पष्ट खुलासा किया जायेगा. मृतिक के पिता महादेव गणेश जो की ग्राम बलुवाडांगी के रहने वाले है. इन्होने कहा कि मेरी बेटी को मारा गया है. हमें प्रशासन से न्याय मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है