फॉर्म भरने में हुआ विवाद, दो छात्र जख्मी
प्रतिनिधि, सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र मिश्रा महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय व तृतीय खंड के फॉर्म भरने में हुए विवाद में बुधवार को दो छात्र घायल हो गये.
प्रतिनिधि, सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र मिश्रा महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय व तृतीय खंड के फॉर्म भरने में हुए विवाद में बुधवार को दो छात्र घायल हो गये. घायल छात्र मो आफताब आलम ने इसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उसने कहा कि जदयू के छात्र नेता व आरएम कॉलेज के काउंसिल मेंबर होने के नाते आरएम कॉलेज में हो रहे द्वितीय खंड एवं तृतीय खंड की परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक रुपया लिए जाने का विरोध कर रहे छात्रों को टीओपी प्रभारी विक्की रविदास के साथ समझने के बाद कुछ पेपर लेकर काउंटर पर जाने लगा. उस दौरान काउंटर के अंदर वसूली के लिए रखे लड़के ने उन्हें अंदर जाने से रोकते थप्पड़ एवं घुसा से मरने लगा. दूर खड़े हो अन्य लोग हॉकी व डंडे से प्रहार कर उनका सर फोड दिया. उन्हें बचाने आए मो शकील को भी मारकर सर फोड दिया. टीओपी प्रभारी ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा. इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है. टीओपी प्रभारी विक्की रविदास ने कहा कि मामले पर कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 21 – घायल छात्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है