फरक्का एक्सप्रेस के कोच में लगे अग्निशामक यंत्र से निकली गैस
साहिबगंज. मालदा से दिल्ली जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस के इंजन से सटे जनरल बोगी में अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा-तफारी मच गयी. ट्रेन के यात्री इधर-उधर भागने
साहिबगंज. मालदा से दिल्ली जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस के इंजन से सटे जनरल बोगी में अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा-तफारी मच गयी. ट्रेन के यात्री इधर-उधर भागने लगे. हालांकि कोई हताहत नहीं हुई है. बताया गया कि फरक्का एक्सप्रेस में साहिबगंज पहुंचने के तुरंत बाद बोगी में लगे पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र का लॉक खुलने से पूरा बोगी गैस से भर गया. ट्रेन यात्री से खचाखच भरा था. ऐसे में यात्रियों में हड़कंप मच गया है. यात्री ट्रेन से भागने लगे थे. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंच यात्रियों को शांत कराया है. रेल पुलिस के अनुसार कोई यात्री पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र पर शायद बैठा होगा. इससे यंत्र का लॉक खुलने की वजह से गैस निकलने लगा. हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, रेल थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कोई हादसा नहीं है. पॉटेबुल अग्निशमन यंत्र में कोई यात्री बैठने के चलते उसमें गैस निकलने की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि जांच कर ठीक किया गया है. तत्पश्चात ट्रेन रवाना हो गयी है.