फतहा गांव के बगीचे में ठगी करते पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

वारिसलीगंज. पुलिस ने थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव के पैक्स गोदाम से सटे बगीचे के पास से शुक्रवार की देर शाम ठगी करते पांच साइबर अपराधी को

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:56 PM
an image

वारिसलीगंज. पुलिस ने थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव के पैक्स गोदाम से सटे बगीचे के पास से शुक्रवार की देर शाम ठगी करते पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. हालांकि, पुलिस को देखते ही कई साइबर ठग भाग निकले. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी ने इन साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर धावा बोला दिया. इसमें पांच साइबर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. शेष साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही फरार हो गये. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान शेखपुरा जिले के मुरारपुर निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र रणवीर कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार व भोला राऊत के पुत्र शनि कुमार, मोहिउद्दीनपुर पंचायत के फतहा गांव निवासी पारसनाथ सिंह के पुत्र गुलशन कुमार व मीरबिगहा गांव निवासी कारु तांती के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से चार कीमती मोबाइल जब्त की गयी है. इसमें पुलिस ने ठगी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की. बाद में पुअनि प्रभु प्रसाद गुप्ता के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार पांच साइबर अपराधियों के अलावा चौदह साइबर ठगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version