फुटबॉल प्रतियोगिता में जय सरना क्लब दमदमा 1-0 गोल से विजयी

प्रतिनिधि, कर्रा : अगहन पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाला ऐतिहासिक पाठ पहाड़ मेला के पूर्व कर्रा प्रखंड के पहाड़ मैदान में शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 4:57 PM

प्रतिनिधि, कर्रा : अगहन पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाला ऐतिहासिक पाठ पहाड़ मेला के पूर्व कर्रा प्रखंड के पहाड़ मैदान में शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज, खूंटी जिला सोशल मीडिया प्रभारी तौकीर आलम, क्रीड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष उपेन्द्र पहान, राजेश मुंडा, लाल मुंडा, गंदूर मुंडा ने संयुक्त रूप ने फीता काटकर किया. उदघाटन मैच जय सरना क्लब दमदमा बनाम एसएनवाइएस गुड़गुड़ जारी के बीच खेला गया. जिसमें मैदानी खेल में 1-0 गोल से जय सरना क्लब दमदमा विजयी रहा. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष पहाड़ टोली के पाठ पहाड़ में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 दिसंबर को मेला के दिन कराया जायेगा. प्रतियोगिता में 16 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया है. मौके परमोहन मुंडा, वानसिंह मुंडा, रीबड़ मुंडा, सलेंद्र मुंडा, वासीम मियां, निर्मल बड़ाइक, महादेव मुंडा, मंगल मुंडा, मनोज मुंडा, गोपाल मुंडा, पंकज मुंडा, जितेंद्र मुंडा, हरी पाहन व बिरसा युवा विकास क्लब पहाड़ टोली के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version