पीएचसी में मरीजों को दें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

पीएचसी स्थित सभा भवन में रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो:1- रोगी कल्याण समिति की बैठक में मौजूद डॉक्टर व अन्य. कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 7:00 PM

पीएचसी स्थित सभा भवन में रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो:1- रोगी कल्याण समिति की बैठक में मौजूद डॉक्टर व अन्य. कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में सोमवार को बीडीओ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहीं बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि रोगी कल्याण समिति का कुशल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी है. इसके साथ ही पीएचसी में साफ-सफाई, प्रसव कक्ष का कुशल संचालन, प्रसव कक्ष के मरीजों को मेन्यू के अनुसार भोजन सहित अन्य सुविधा को लेकर चर्चा की गयी. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि बैठक में जर्जर प्रसव कक्ष, सभा भवन, ओपीडी, स्टोर रूम का जीर्णोद्धार को लेकर प्रस्ताव लिया गया है. वहीं पीएचसी की साफ-सफाई सुचारू रूप से संचालित को लेकर चर्चा की गयी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बैठक में पीएचसी में सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध पेयजल को लेकर आरओ की व्यवस्था करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी है. बैठक में पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, बीएचएम अबू सूफियान अली, बीसीएम ओमप्रकाश महरान, लिपिक आदित्य कुमार, एलएस निभा भारती व जयंती विश्वास, लेखापाल राजा कुमार समाजसेवी संस्था मनोकामना के प्रतिनिधि दयानंद पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version