प्रतिनिधि, तोरपा. कर्रा, तोरपा, कमाडारा, जरियागढ़ आदि थानों में पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के तीन सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने गुरुवार को जरियागढ़ थाना के बकसपुर जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में कुख्यात नक्सली प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह उर्फ करम दयाल सिंह शामिल हैं. पकड़े गये नक्सलियों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआइ के 14 पर्चे और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. यह जानकारी तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहनेवाला है, जबकि कमलेश गोप बकसपुर किनुटोली और रामदयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहनेवाला है. प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर बाहर निकला है. वह फिर से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में छिपा है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छापामारी की गयी और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम में एसडीपीओ समेत पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कामडारा के थाना प्रभारी शशि कुमार, कामडारा थाना के एसआइ नीरज कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआइ मनीष कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है