पीएलएफआइ एरिया कमांडर लंबू के खिलाफ खूंटी में दर्ज हैं 11 मामले

खूंटी. लंबू के नाम से कुख्यात पीएलएफआइ का एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक था. वह अधिकांश बंदगांव और मुरहू सहित आसपास

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:05 PM
an image

खूंटी. लंबू के नाम से कुख्यात पीएलएफआइ का एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक था. वह अधिकांश बंदगांव और मुरहू सहित आसपास के क्षेत्र में सक्रिय रहता था. उसके मारे जाने के बाद अब यह क्षेत्र पीएलएफआइ के आतंक से मुक्त हो जायेगा. लंबू उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना में कुल 11 मामले दर्ज हैं. जिसमें 2022 में खूंटी थाना में एक, वर्ष 2023 में मुरहू थाना में पांच तथा वर्ष 2024 में मुरहू थाना में तीन, रनिया और अड़की में एक-एक मामला शामिल हैं. उसके खिलाफ मुख्य रूप से पीएलएफआइ का पर्चा, चंदा रसीद और अवैध हथियार रखने का आरोप है. वहीं उसके खिलाफ 30 मार्च 2024 को मुरहू थाना क्षेत्र के गुल्लू बाजार में व्यवसायियों से लेवी मांगने और नहीं देने पर धमकी देने तथा 20 नवंबर 2024 को मुरहू थाना क्षेत्र में घर में आकर धमकी देने, तोड़फोड़ करने और अपहरण करने का प्रयास करने का आरोप शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version