लोकतंत्र व संविधान बचाने वाला कोई है, तो वह है मोदी : सम्राट
मुंगेर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, लेकिन मोदी की गारंटी है कि मोदी नहीं, बल्कि बाबा साहब आंबेडकर भी आज संविधान नहीं बदल सकते हैं. लोकतंत्र और संविधान बचाने वाला कोई है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इसलिए आप मतदाता भाई, बहनों, युवा और किसान किसी के बहकावे में नहीं आये. पिछले 10 वर्षों से देश में मोदी की गारंटी चल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग बैकवर्ड व फॉरवर्ड के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन यहां की जनता सब कुछ समझ रही है.हमें देशद्रोहियों का नहीं चाहिए वोट : गिरिराज
मुंगेर. केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के राजग उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अपना संबोधन प्रारंभ किया. उन्होंने कहा कि बिहार में हमलोग पीएम और सीएम के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. सुन लो ओबीसी के लोग, जिस तरह कर्नाटक में आपका अधिकार छीन कर मुसलमानों को दिया जा रहा. अगर वह सत्ता में आयी तो पूरे देश में ओबीसी से आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देगी. कांग्रेस और लालू हिंदुओं के अधिकार को छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए, पाकिस्तान परस्त का वोट नहीं चाहिए. मुंगेर के एक-एक वोट को बचाना है और राजग उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट करें.बीच-बीच में जंगलराज वालों को मिलती रही संजीवनी : विजय सिन्हा
मुंगेर. राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य बनाने के लिए है, देश को विकसित बनाने के लिए है. जो लोग आपको लालटेन युग में वापस ले जाना चाहते है. जंगल राज बनाना चाहते, गुंडा राज स्थापित कर दहशत का वातावरण तैयार कराने चाहते हैं उन्हें आपलोगों को एनडीए प्रत्याशी को जीता कर जवाब देना है कि अब आपलोगों का मौका नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. जातीय नरसंहार कराने वाले, दुष्कर्म, हत्या करने वालों को उम्मीदवार बना रही है. क्योंकि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता है. जंगलराज और गुंडा राज स्थापित करना चाहते हैं. इसको अवसर नहीं दिजिए, यहीं पर दफन कर दे. ताकि गलत छवि के लोग नहीं आ सके. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जातीय जहर बोने की राजनीति नहीं करेंगे, जमात की राजनीति करेंगे.माता चंडिका के आशीर्वाद से 400 के पार करेंगे : ललन सिंह
मुंगेर. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व एनडीए के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा क माता चंडिका की धरती और योग नगरी में प्रधानमंत्री का स्वागत है. देश के 52 शक्तिपीठों में एक है मुंगेर की चंडिका स्थान. जहां माता की दायीं आंख गिरी थी. माता चंडिका का आशीर्वाद प्राप्त है और इस बार एनडीए 400 के पार करेगी. आप देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है