पीएम सड़क निर्माण कार्य बंद कराने के खिलाफ आक्रोश

तसवीर-3 लेट-3 : समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण.लातेहार. चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लातेहार प्रखंड के कुलगडा, उलगडा व कुमाड होते हुए लातेहार प्रखंड मुख्यालय तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:50 PM

तसवीर-3 लेट-3 : समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण.

लातेहार.

चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लातेहार प्रखंड के कुलगडा, उलगडा व कुमाड होते हुए लातेहार प्रखंड मुख्यालय तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस योजना के तहत उलगड़ा गांव में लगभग 300 फीट सड़क निर्माण होना है, जिसे गांव के ही किशोर उरांव, शुबलाल उरांव और जबीर उरांव द्वारा निजी जमीन बता कर सड़क निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उक्त मामले को लेकर उलगड़ा, कुलगडा व कुमाड़ के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त गरिमा सिंह को आवेदन देकर सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के बन जाने से चंदवा और लातेहार की दूरी कम हो जायेगी, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. सड़क निर्माण कार्य बिल्कुल वैद्य तरीके से हो रहा है, क्योंकि पुराने और नया सर्वे में उक्त मार्ग को ग्रामीण सड़क ही बताया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रोशन कुमार, संजू कुमार भुईया, दिनेश भुइयां, सरोज कुमार, कुलेंद्र उरांव, पिंटू उरांव, ब्रह्मदेव भगत, महेंद्र भगत, सूरज देव भगत, मंगल देव उरांव, जमीदार उरांव, पकलू उरांव, दिलीप उरांव, रानी उरांव, सुखदेव उरांव, बिरजू उरांव, रामदयाल उरांव, राजेंद्र उरांव, सरदार उरांव, लालदेव उरांव, मीना देवी, प्रमोद साहू, गौतम भुईया, संगीता देवी, जनार्दन साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version