पीएम शहरी आवास योजना : पहले चरण में स्वीकृत दो लाख आवास दिसंबर 2024 तक होंगे पूरे
– दूसरे चरण की आवास योजना को लेकर गाइडलाइन तैयार कर रही सरकार
फेज दो की गाइडलाइन पर चल रहा काम
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे फेज पर जल्द ही काम शुरू होगा. इसके लिए गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अगले तीन से चार माह में यह काम पूरा हो जायेगा. इस नये फेज में शहरी आवास योजना को व्यापक रूप देने की तैयारी है. इसके लिए कई राज्यों के मॉडल का भी अध्ययन किया जा रहा है. इसमें गरीबों के लिए आवास बनाने का काम बिल्डरों के जरिए पूरा करने का भी प्रस्ताव है. इन सारे प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय के बाद काम शुरू होगा.37 शहरी निकायों में आश्रय स्थल को 19.67 करोड़ आवंटित
राज्य के शहरी निकायों में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना की भी शुरुआत की गयी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, योजना के तहत पटना को छोड़ कर प्रत्येक जिला मुख्यालय के 37 नगर निकायों में 50 बेड का वृद्ध आश्रय स्थल का संचालन किया जाना है. इसके लिए कुल 19.67 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. जिला मुख्यालय के बाद दूसरे चरण में अनुमंडल मुख्यालय में वृद्धाश्रम आश्रय स्थल खोलने पर विचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है