पीएम श्री 2 योजना में ठाकुरगंज के उउवि लोधा का हुआ चयन, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज जिले में पीएम श्री योजना के तहत सेकेंड फेज में ठाकुरगंज प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा का चयन किया गया है. इस योजना के तहत

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 7:49 PM

प्रतिनिधि,

ठाकुरगंज

जिले में पीएम श्री योजना के तहत सेकेंड फेज में ठाकुरगंज प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा का चयन किया गया है. इस योजना के तहत चयनित होने के बाद जहा ग्रामीणों में हर्ष व्यापत है वही विद्यालय के प्राचार्य उत्साहित दिख रहे है . बताते चलें कि इस योजना के तहत चयनित स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग ने जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि चयनित स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.बताते चले पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्कूलों में से विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा स्क्रीनिंग के बाद मापदंड को पूरा करने वाले 06 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के लिए अनुमोदित कर सूची राज्य शिक्षा परियोजना परिषद को भेजी गई थी. राज्य स्तर से आवश्यक औपचारिकता के बाद स्कूलों की सूची केन्द्र को भेजी गई.जिसमें अंतिम रुप से स्कूलों का चयन किया गया है.जिसमें ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा का भी चयन हुआ है.

क्या है पीएम श्री टू

पीएम श्री 2 यानी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया का दूसरा चरण है. यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. इसका उद्देश्य देश के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाना है, ताकि वे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान कर सकें. बताते चले पीएम श्री 2 योजना 6 सितंबर 2021 को शुरू की गई थी.

पीएम श्री योजना से सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी सुविधा

इस योजना के तहत चयनित विद्यालय में नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लासेस, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. विद्यालय में बच्चों को सिखाने और अनुभव प्रदान करने वाली शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाएगी. इसके साथ विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बुनियादी साक्षरता पर काम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version