पिकनिक स्पॉट में उमड़े लोग
खूंटी. साल 2024 के अंतिम रविवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. सुबह से ही खूंटी के आसपास के जिलों से
खूंटी. साल 2024 के अंतिम रविवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. सुबह से ही खूंटी के आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में सैलानी आने लगे थे. पूरे दिन सड़क में वाहनों का आना-जाना लगा रहा. सभी किसी न किसी पिकनिक स्पॉट की तरफ ही जा रहे थे. रविवार को मुरहू के पंचघाघ, रानी फॉल, खूंटी के रीमिक्स फॉल, रेमता डैम सहित अन्य स्थानों में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे. मुरहू के पंचघाघ और खूंटी के रीमिक्स फॉल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे. लोगों ने पिकनिक मनाने का आनंद तो उठाया ही, वहीं नहाने का भी जमकर लुत्फ लिया. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सभी पिकनिक स्पॉट में पर्यटक मित्र, स्थानीय समिति और पुलिस बल तैनात रहे. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में नये साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे. रविवार से शुरू हुआ यह सिलसिला जनवरी के अंत तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है