पिकनिक स्पॉट रोज आइस लैंड में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

रांची. गेतलसूद डैम के पास पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित रोज आइस लैंड में पर्यटकों के प्रवेश पर ग्रामीणों व वन सुरक्षा समिति ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:37 AM

रांची. गेतलसूद डैम के पास पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित रोज आइस लैंड में पर्यटकों के प्रवेश पर ग्रामीणों व वन सुरक्षा समिति ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने रोज आइस लैंड के प्रवेश द्वार पर बांस से घेर कर रास्ता रोक दिया है. कोई प्रवेश न कर सके, इसको लेकर ग्रामीण निगरानी भी कर रहे हैं. वहीं, वन सुरक्षा समिति भुसूर ने कई पेड़ों पर रोज आइस लैंड क्लोज का नोटिस चिपका दिया है.रोज आइस लैंड गेतलसूद डैम के बगल में एक मैदान है. शहर से दूर इस शांत जगह पर लोग सुकून के पल बिताने के लिए परिवार के साथ आते थे. इसमें प्रवेश नि:शुल्क था. लगभग दो एकड़ में फैली इस जगह पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी थी. बताया जाता है कि लोगों व वाहनों की भीड़ को देखते हुए उक्त जगह पर खेती करनेवाले लोगों ने पर्यटकों से पैसा वसूलने का निर्णय लिया. इसको लेकर पिछले दिनों दो गुटों में लड़ाई भी हुई थी. बताया जाता है कि यहां आनेवाली लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना बढ़ने लगी थी. पेड़ों को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा था. इतना ही नहीं, लोग यहां पर खाना आदि खाकर पूरे मैदान में जूठा, पैकेट, बोतल आदि फेंक कर गंदा कर दे रहे थे. इसके बाद ही ग्रामीणों व वन सुरक्षा समिति ने इसे तत्काल बंद करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version