पिपरवार कोयलांचल में धान की कटाई जोरों पर

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में धान कटाई का कार्य जोरों पर है. बचरा बस्ती, होसिर, पड़रिया, बिलारी, चिरैयाटांड़, कारो, कल्याणपुर, बेंती, हफुआ आदि गांवों में किसान धान की

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:36 PM

पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में धान कटाई का कार्य जोरों पर है. बचरा बस्ती, होसिर, पड़रिया, बिलारी, चिरैयाटांड़, कारो, कल्याणपुर, बेंती, हफुआ आदि गांवों में किसान धान की कटाई कर खलिहान पहुंचाने में लगे हैं. कई गांवों में किसानों ने खलियान में मशीनों की सहायता से पुआल से धान निकाल रहे हैं. बनहे, हफुआ व बाराडीह के किसान इस वर्ष बंपर पैदावार होने से काफी खुश हैं. नगडुआ की संगीता देवी व सुलासो देवी धान की कटाई के दौरान बताया कि इस वर्ष समय पर बारिश की वजह से धान की पैदावार अच्छी हुई है. नये खेतों में भी धान की फसल लहलहा रहे हैं. बताया कि इस वर्ष घर खर्च रख कर भी 25-30 हजार का धान बेच सकेंगे. हफुआ निवासी गुलाब महतो ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल अच्छी होने से किसान को खेतों से धान की कटाई व पुआल से धान निकालने में समय लगेगा. ज्यादा समय लगने की एक अन्य वजह यह भी है कि कई किसानों ने खेतों में पानी की उपलब्धता के आधार पर रोपनी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version